MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने गुरुवार की रात 9 और जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया. इस तरह अब तक कुल 56 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो चुका है, लेकिन सीनियर मंत्रियों के प्रभाव वाले 5 जिलों में अभी भी मामला फंसा हुआ है, यही वजह है कि चार लिस्ट जारी होने के बाद भी यहां बीजेपी अपने जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान नहीं कर पा रही है. #MPBJP #DistrictPresidents #MadhyaPradeshPolitics #BJPUpdates #BJPLeadership #PoliticalNews #MPPolitics #BJPAnnouncement #OrganizationalChanges #MadhyaPradeshNews #BJPInternalIssues #PoliticalUpdates