मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार के एक मामले को लेकर दो विभाग आमने-सामने आ गए हैं, प्रदेश की जांच एजेंसी राज्य अपराध अन्वेषण ब्यूरो पर बड़ा जिम्मा है. वहीं, मध्य प्रदेश का लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी हमेशा से चर्चा में रहता है. करीब 12 करोड़ रुपये से ज्यादा के भ्रष्टाचार के मामले में ईओडब्ल्यू अधिकारियों और कंपनी मालिक ठेकेदार की जांच करना चाहता है. लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग इसके लिए तैयार नहीं है.उल्टा उसने जांच एजेंसी को कानून का पाठ पढ़ा दिया.