डिंडौरी (Dindori) में कड़ाके की ठंड में पुलिस जवान मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे हैं. एनडीटीवी की टीम ने रात में उनकी गश्त का रियलिटी चेक किया, जहां तापमान पांच डिग्री तक गिर गया. कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद नकपुरे और जवानों ने बताया कि ठंड में गश्त करना मुश्किल होता है, लेकिन सुरक्षा के लिए उन्हें काम करना जरूरी है. ठंड में चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं, इसलिए वे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच कर रहे हैं.