मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में विधि विधान प्रयोगशाला से बड़ी खबर है. पिछले चार दिनों से लापता वैज्ञानिक पंकज मोहन का कोई सुराग नहीं लगा है. मिली जानकारी के अनुसार, पंकज 18 जनवरी को भोपाल स्थित अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. 19 जनवरी को उनका दिल्ली में इंटरव्यू था. इसे बाद पंकज कहां गए, उनके साथ क्या हुआ ? इस बात की कोई जानकारी नहीं है. वहीं, अब हर एक घंटे के साथ परिजनों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. इस मामले को लेकर संस्थान ने कोलार थाने में FIR दर्ज कराई है.