डिंडौरी हत्याकांड: पीड़ित के घर तीन SAF जवान तैनात

  • 6:16
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2024

Dindori Triple Murder: डिंडौरी में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर इलाके में हड़कंप मचा है. जमीन विवाद (Lands Dispute) को लेकर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ शिवराज (Shivraj) और रामराज को उपचार के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र गाड़ासरई में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान शिवराज की मौत हो गई थी. घायल शिवराज को उपचार के लिये जिस बेड में लिटाया गया था उसकी मौत के बाद उस बेड को उसी की गर्भवती पत्नी से साफ करवाया गया. #dindorinews #triplemurder #tribal #murderedcase #exclusiveinterview #dindori

संबंधित वीडियो