Panna Woman found diamond: किस्मत कब और कहां बदल जाए, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के पन्ना की रहने वाली सवित्री सिसोदिया के साथ हुआ है. सावित्री की रातोंरात किस्मत चमक गई और वो लखपति बन गई है. दरअसल, मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में खुदाई के दौरान महिला को 2.69 कैरेट का कच्चा हीरा मिला है. यह हीरा अब नीलामी के लिए भेजा जाएगा. महिला की किस्मत दो साल की अथक मेहनत के बाद चमकी है. #panna #diamond #breakingnews #madhyapradeshnews #quarry