Dhankuber Saurabh Sharma: मध्य प्रदेश में करोड़ों की काली कमाई करने वाला कथित सरगना परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा कहां है? ये सवाल मध्य प्रदेश में हर किसी की जुबान पर है. सवाल इसलिए बड़ा है, क्योंकि काली कमाई के धनकुबेर को तीन केंद्रीय और राज्य की जांच एजेंसी के हाथ तीन सप्ताह बाद भी खाली हैं.