मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस समय धान की खरीदी (Dhan Kharidi Kendra) की जा रही है. शहडोल (Shahdol) जिले में भी धान खरीदी केंद्रों में किसान (Farmers) अपनी धान बेचने आ रहे हैं. लेकिन कई धान केंद्र अव्यवस्था के शिकार हो गए. हमारी टीम ने आज कई धान केंद्रों का जायजा लिया. कई केंद्रों में आज से धान खरीदी शुरू हुई है. वहीं, कई केंद्रों में अव्यवस्था के चलते किसान परेशान दिखे. NDTV की टीम जब शहडोल के मझगवां धान खरीदी केंद्र पहुंची, तो केंद्र के बाहर किसानों की भीड़ और वाहन नजर आए. लेकिन अब NDTV की खबर का असर देखने को मिला है बता दें धान मझगवां धान खरीदी केंद्र फतेहपुर ट्रांसफर किया गया है. अब किसानों को धान बेचने में आसानी होगी.