Dewas : बारिश में मूर्तिकार परेशान मूर्ति बनने में लग रहा ज्यादा वक्त

  • 3:12
  • प्रकाशित: सितम्बर 30, 2024

देवास (Dewas) में बारिश मूर्तिकारों के लिए मुसीबत बन गई है. नवरात्रि (Navratri) का तीन अक्टूबर (3rd October) से नवरात्र शुरू हो रहे हैं. मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. और बारिश इनके काम में बाधा बन रही है. उज्जैन रोड पर कोलकाता (Kolkata) से आए मूर्ति कलाकार लगातार मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. बारिश के चलते मूर्ति की जो मिट्टी है वो सूखने में ज्यादा वक्त ले रही है.

संबंधित वीडियो