The High-Handedness of the MLA Son: मध्य प्रदेश के देवास में इंदौर के बीजेपी के विधायक के बेटे की दबंगई सामने आई है. विधायक का बेटा आधीरात को 10 गाड़ियों के काफिले के साथ माता टेकरी पहुंच गया. यहां पुजारी के बेटे से जिद करने लगा कि मंदिर का पट खोला जाए. उसने ऐसा नहीं किया तो उसके साथ मारपीट कर दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. प्रदेश में भाजपा नेता तो ठीक अब उनकी संतानों पर भी सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे ही शुक्रवार की देर रात 12 बजे के बाद इंदौर के BJP विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष शुक्ला देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर 10 से अधिक वाहनों का काफिला लेकर ऊपर चढ़ गया.