Naxal Free District: आ गई खुशखबरी! नक्सल मुक्त हुए Chhattisgarh के 3 जिले | Naxalism | Rajnandgaon

  • 3:01
  • प्रकाशित: अप्रैल 14, 2025

 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव पुलिस रेंज के तीन जिले क्रमशः कवर्धा, खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई और राजनांदगांव जिले को केंद्र सरकार ने नक्सली मुक्त जिला घोषित कर दिया है, इसके बाद अब केंद्रीय रिजर्व बल की पुलिस धीरे-धीरे जिले से मूव कर रही है. माना जा रहा है कि नक्सली मुक्त घोषित हुए तीनों जिलों अब विकास कार्यों में तेजी आएगी.

संबंधित वीडियो