मध्य प्रदेश के देवास जिले में सत्ता के नशे में बेकाबू दबंगई का गंभीर सामना सामने आया है. नगर निगम के सभापति रवि जैन और उनके 8–10 साथियों पर आरोप है कि उन्होंने देर रात आरजे रेजिडेंसी, सिविल लाइन निवासी मनिंद्र गोथरा और उनके परिवार पर सार्वजनिक पार्किंग को लेकर बेरहमी से हमला कर दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आ गया है. परिवार का आरोप है कि सभी लोग शराब के नशे में थे. कथित रूप से नशे में धुत्त रवि जैन और उसका गिरोह मनिंद्र गोथरा के परिवार पर टूट पड़ते नजर आ रहे हैं.