Dewas Crime News : Municipal Corporation Chairman की 'गुंडागर्दी', Parking को लेकर की मारपीट

  • 4:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 11, 2025

मध्य प्रदेश के देवास जिले में सत्ता के नशे में बेकाबू दबंगई का गंभीर सामना सामने आया है. नगर निगम के सभापति रवि जैन और उनके 8–10 साथियों पर आरोप है कि उन्होंने देर रात आरजे रेजिडेंसी, सिविल लाइन निवासी मनिंद्र गोथरा और उनके परिवार पर सार्वजनिक पार्किंग को लेकर बेरहमी से हमला कर दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी मारपीट का CCTV वीडियो भी सामने आ गया है. परिवार का आरोप है कि सभी लोग शराब के नशे में थे. कथित रूप से नशे में धुत्त रवि जैन और उसका गिरोह मनिंद्र गोथरा के परिवार पर टूट पड़ते नजर आ रहे हैं. 

संबंधित वीडियो