महाशिवरात्रि पर धार में भक्तों को दर्शन देने निकले महादेव!

  • 2:57
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2024
धार (Dhar) में हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर बिलवा मृतेश्वर महादेव शहर घूमने निकलते हैं. गाजे बाजे के साथ निकलने वाली महादेव की यात्रा में शहर के लोग भारी संख्या में शामिल होते हैं. उधर कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस (Police) ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे. यात्रा के दौरान जितने भी शिव भक्त हैं वो थिरकते हुए बिलेश्वर महाराज (Bileshwar Maharaj) यहाँ से शाही सवारी नगर के भ्रमण पर निकले हैं.

संबंधित वीडियो