Yamuna Water Level: यमुना उफान पर है. खतरे का निशान पार कर चुकी है. दिल्ली से लेकर आगरा, मथुरा तक शहरों के कई-कई मुहल्ले डूबने को हैं. लोग घर-बार छोड़कर जाने को मजबूर हैं. दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर अपने उफान पर है और पुराने रेलवे ब्रिज के पास हालात बेहद गंभीर हो चुके हैं. केंद्रीय जल आयोग के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली रेलवे ब्रिज (नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट) पर यमुना नदी का जलस्तर लगातार खतरनाक स्थिति में बना हुआ है और 206.36 मीटर तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान 205.33 मीटर से 1.03 मीटर ऊपर है. #DelhiFlood #YamunaFlood #YamunaBazaar #GroundReport #DelhiNews #Flood2025 #YamunaRiver #MonsoonFlood #DelhiRains #IndiaFlood #HathnikundBarrage #RekhaGupta #FloodAlert #DelhiNCR