Datia Murder Case: मध्य प्रदेश के दतिया जिले के गोंदन थाना क्षेत्र के शाहपुर हनुमान मंदिर से दर्शन कर लौट रही किशोरी को सिरफिरे युवक ने गोली मार दी. वारदात कमलापुरी गांव के पास की है. इसके बाद युवक ने खुद को भी गोली मार कर सुसाइड कर लिया. लड़की गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए इंदरगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया. यहां से दतिया रेफर कर दिया गया है. फिलहाल किशोरी का जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. #datia #murdernews #crimenews #mpcrime #madhyapradeshnews #latestnews #breakingnews