Damoh Viral Video: युवक से Brahman के पैर धुलवाकर पानी पिलाने का दबाव !

  • 5:55
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2025

Damoh Viral Video: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव का एक मामला मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाला है. यहां कुशवाहा समाज के एक युवक को सजा के तौर पर अर्थदंड के साथ ब्राह्मण समाज के युवक के पैर धोकर पानी पीने को कहा गया. वीडियो वायरल होने के बाद दोनों पक्ष इसे आपसी मामला बता रहे हैं, हालांकि पुलिस और प्रशासन को अब तक शिकायत का इंतजार है. #brahman #kushwaha #damoh #DamohViralVideo #CasteDiscrimination #MadhyaPradeshCrime #SocialInjustice #ViralVideoIndia #PatnaCrime #CastePolitics #HumanRightsViolation #MPNews

संबंधित वीडियो