Damoh Road Accident : मध्य प्रदेश के दमोह से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है. दमोह छतरपुर स्टेट हाईवे पर देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत यह एक्सीडेंट हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, मारा गांव के समीप बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इस बीच मौके से भाग गया. इस घटना में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान बेटी ने भी दम तोड़ दिया. #damohnews #roadaccdient #roadsafety #truckaccident #breakingnews