Girls Molested in Bus: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र में आने वाले अधरोटा टोरी मार्ग के बीच सोमवार सुबह एक बस में बैठकर स्कूल जा रही दो छात्राओं के साथ छेड़खानी (Abuse in Bus) का मामला सामने आया है. घबराई छात्राओं ने पहले बस को रोकने का प्रयास किया. लेकिन जब बस नहीं रुकी, तो दोनों ने चलती बस से छलांग लगा दी. आरोपी बस को लेकर वहां से फरार हो गए. दोनों छात्राओं ने अपने परिजनों को फोन लगाया. इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है. #damohcrime #damoh #mpnews #crimenews #madhyapradesh #breakingnews #viralvideo #girls