मनी लांड्रिंग के केस का डर दिखाकर जबलपुर के एक बुजर्ग को साइबर ठगों ने शिकार बनाया... कई घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगों ने 45 लाख रुपए ठग लिए... स्टेट साइबर सेल में शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की गई है... बैंक अकाउंट और मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है... जबलपुर का साइबर ठगी का यह दूसरा बड़ा मामला है... इससे पहले बुजुर्ग दंपती को डिजिटल अरेस्ट बनाकर 56 लाख रुपए ठग लिए गए थे... वहीं दूसरा मामला जांजगीर चांपा से आया... #MadhyaPradesh #Jabalpur #DigitalArrest #Fraud #CyberFraud