Mahakal Mandir Ujjain Donations Income: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Mandir Ujjain) के प्रति देश भर के श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही हैं. यही वजह है कि पिछले साढ़े 11 माह में 5.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने खुले दिल से सोना (Gold), चांदी (Silver), नगदी (Cash) तो दान (Donation) किया ही शीघ्र दर्शन और लड्डू प्रसादी खरीदकर भी बाबा महाकाल का खजाना (Baba Mahakal) भरा है. वहीं महाकाल महालोक (Mahakal Mahalok) बनने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को संख्या और दान में लगातार इजाफा हो रहा है.