नक्सलियों की कायराना करतूत, IED Blast में बीएसएफ के दो जवान घायल

  • 5:11
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

Chhattisgarh IED Blast: नारायणपुर (Narayanpur) में इस नक्सली घटना की पुष्टि नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने की है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आज सुबह बीएसएफ (BSF) की रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग अभियान के लिए गारपा गांव में लगाए कैंप से निकली हुई थी. जवान कैंप से कुछ दूरी पर गांव के आसपास पहुंचे हुए थे. सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. #ChhattisgarhNews #Narayanpur #IEDBlast #NaxalAttack #BSF #SearchOperation #SecurityForces #NaxalInsurgency #LawAndOrder #GarpaVillage #InjuredSoldiers #ChhattisgarhUpdates #AntiNaxalOperation

संबंधित वीडियो