Devendra Chaurasia Murder Case: बसपा नेता और पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति, देवर, भाई सहित अन्य को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस मामले में हटा जनपद के अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इस हत्याकांड में कुल 27 आरोपी थे जिनमें से 25 आरोपियों को दोषी माना गया है. इस मामले में माननीय न्यायालय हटा ने आजीवन कारावास के साथ ही अर्थ दंड की सजा दी है. एक आरोपी को सबूतों के अभाव में बरी किया गया तो वहीं एक अन्य आरोपी फरार है.