Cough Syrup Case: मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप का दंश जारी है. छिंदवाड़ा के एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया है. जहरीले सिरप के कारण गम्भीर हाल में नागपुर में भर्ती 3 वर्षीय अंबिका विश्वकर्मा का निधन हाे गया.अंबिका का इलाज नागपुर में चल रहा था. छिंदवाड़ा जिले में यह 22वीं मौत है. पिछले 1 महीने से नागपुर के न्यू हेल्थ हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. अंबिका को 14 सितंबर को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था, जहां लगातार इलाज चल रहा था. लेकिन हालत में सुधार न होने से बच्ची ने दम तोड़ दिया. अब तक कोल्ड रिफ कफ सिरप से से मध्यप्रदेश में कुल 24 बच्चों की मौत हो चुकी है.