Golden Book of World Records: भारत का संविधान (Constitution of India) अभी तक लगभग सभी भाषाओं में अनुवादित किया जा चुका है, लेकिन अब भारत के संविधान को छंद के रूप में लिखा गया है. यह कृति प्रकाशित होते ही गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Golden Book of World Records) में शामिल हो गयी है. भारत के संविधान को देश के 22 प्रदेशों के 142 कवियों ने मिलकर छंद बद्ध करके कविता का स्वरूप दिया है. इस ग्रंथ के निर्माण में मध्य प्रदेश के 10 तथा जबलपुर के 7 कवियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है. इसमें संविधान के मूल भावों को यथावत रखते हुए दोहा, रोला एवं 24 प्रकार के छंदों का समावेश किया गया है.