प्रदेश कांग्रेस ईडी के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर ईडी का पुतला दहन करेगी. वहीं दूसरी ओर रायपुर स्थित ईडी दफ्तर का घेराव भी किया जाएगा. इसकी घोषणा आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने की. दीपक बैज ने सरकार पर उनकी जासूसी कराने का भी आरोप लगाया. बैज ने कहा कि जब जांच हो रही है तो आरएसएस और बीजेपी के दफ्तर की भी जांच होनी चाहिए.