मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, इंदिरा भवन में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजनीतिक मामलों की समिति की महत्वपूर्ण बैठक में हुई. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बैठक में प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, जनता से जुड़े मुद्दों, वोट चोरी के खिलाफ संघर्ष, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी सहित राजनीतिक मामलों की समिति के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे.