Congress Dispute Video: बिलापुर में आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में दो कांग्रेस लीडर आपस में भिड़ गए। सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पांडेय के बीच जमकर विवाद हुआ। बात इस हद तक चली गई कि दोनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने ही एक दूसरे पर बरस पड़े। बाद में सीनियर नेताओं ने मामले को शांत कराया. #Bilapur #CongressParty #SuvodhHaritwal #RajeshPandey #DeepakBaij #PoliticalConflict #CongressLeaders #PartyTension #BreakingNews