ईडी की कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने आज प्रेस वार्ता बुलाकर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. प्रेस वार्ता को EX CM भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी, जिसमें पीसीसी चीफ आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे...