Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में इन्वेस्ट कनेक्ट मीट का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर सीएम साय ने नई उद्योग नीति के बारे में जानकारी दी. यहां शामिल हुए लोगों ने कहा कि बस्तर को उद्योगों से जोड़ना एक बड़ा कदम है. उम्मीद जताई जा रही है कि उद्योगों के आने से युवाओं को रोजगार मिलेगा और इससे नक्सलवाद की विचारधारा भी धीरे-धीरे कमजोर होगी.