GST 2.0 का बचत उत्सव जारी है. नवरात्रि दीवाली के पहले लागू हुई नई दरों से लोगों को फायदा हो रहा है. जीएसटी के फायदे कैसे और कितना मिल रहा है ये जानने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर में सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” अचानक पहुंच गए. रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीद रहे लोग सीएम को देखकर चकित रह गए, मुख्यमंत्री यहां जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रूबरू होने पहुंचे थे. उन्होंने खुद ग्राहक बनकर 1,645 रुपये के घरेलू सामान की खरीदारी की और यूपीआई से भुगतान भी किया. मुख्यमंत्री ने मार्ट में उपस्थित ग्राहकों से आत्मीय बातचीत की और जीएसटी सुधारों से आए बदलावों की जानकारी ली. गृहिणियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सुधार का वास्तविक मकसद तभी पूरा होता है, जब उसका लाभ सीधे जनता तक पहुंचे.