MP Top News: सावन के पहले दिन सीएम मोहन यादव ने उज्जैन को बड़ी सौगात दी है... सीएम ने 375 करोड़ के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया... शिप्रा विहार के पास कार्यक्रम आयोजित किया गया था... जहां सीएम मोहन ने कमर्शियल कॉम्पलेक्स का भी उद्घाटन किया... बता दें कि उज्जैन विकास प्राधिकरण ने 68 करोड रूपए की लागत से 7 मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स बनाया है...