जशपुर (Jashpur) जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुनकुरी थाना क्षेत्र के एक गांव में बेटे ने अपनी ही मां की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. घटना ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है. मृतका की पहचान गुला बाई के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटा जीत राम यादव बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है.