Girls Missing in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कटनी जिले की अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद राज्य की दो और युवतियां भी रहस्यमयी तरीके लापता हो गई हैं. हालांकि, अर्चना तिवारी तो अपने परिवार के साथ हैं, जो गायब होने के 13 दिन बाद मिल गई थीं. अब रायसेन जिले की निकिता लोधी भी रहस्यमयी ढंग लापता हो गई हैं. वहीं, इंदौर की श्रद्धा तिवारी भी 5 दिन से लापता हैं. इन युवतियों का कुछ पता नहीं चला है. दोनों जिलों की पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है. #archanatiwari #nikitalodhi #breakingnews #madhyapradeshnews #raisen #topnews