किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में स्टूडेंट के दो गुटों के बीच हुई हिंसा ने बड़ा रूप धारण कर लिया है, जिसके बाद मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भी कई विद्यार्थी वहां फंस गए हैं. सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों से वीडियो कॉल (Video call) के जरिए बातचीत की और उनका हाल जाना. छात्रों से बातचीत के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा, किर्गिस्तान में देश के हजारों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, जिसमें हमारे मध्य प्रदेश के छात्र-छात्राएं भी हैं. संतोष की बात है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं. मैं सतत भारत सरकार के संपर्क में हूं, किर्गिस्तान में स्थिति नियंत्रण में है.