Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां अंधविश्वास और लापरवाही ने तीन मासूम बच्चियों की जान ले ली. दरअसल, मैनपुर विकासखंड के धनोरा गांव में बीते तीन दिनों के भीतर एक ही परिवार की तीन बच्चियां दम तोड़ चुकी हैं. परिजनों के अनुसार, तीनों बच्चियों को शुरुआत में केवल सर्दी-खांसी के लक्षण थे, लेकिन इलाज के बजाय परिजन उनका झाड़-फूंक करवाते रहे, जिससे उनकी हालत और बिगड़ती गई. एक बच्ची ने 13 तारीख को, दो बच्चियों ने 16 तारीख की सुबह और शाम को दम तोड़ दिया. तीनों बच्चियों की उम्र 8, 5 और 2 वर्ष बताई जा रही . स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, तीनों बच्चियां पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और समय रहते उनका इलाज नहीं कराया गया. गांव के कुछ लोग बीमारी को साधारण समझकर झाड़-फूंक और टोना-टोटका ही कराते रहे. परिवार के लोग भी इसी अंधविश्वास में फंसे रहे, जिसका नतीजा ये हुआ कि तीन मासूमों की एक-एक कर दर्दनाक मौत हो गई.