छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महाअभियान जारी है, लेकिन इसके साथ ही अवैध धान परिवहन और किसानों की परेशानियों की खबरें भी सामने आ रही हैं. खाद्य विभाग ने अवैध परिवहन पर पैनी नजर रखते हुए 19,320 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 4,266 क्विंटल महासमुंद से बरामद हुआ. हालांकि, धान खरीदी केंद्रों पर किसानों को टोकन, सर्वर डाउन और ऑपरेटरों की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रायगढ़, बेमेतरा और धमतरी के धान खरीदी केंद्रों से हमारे संवाददाताओं ने जमीनी हकीकत बताई. जहां धमतरी में व्यवस्थाएं सुचारू दिख रही हैं, वहीं रायगढ़ और बेमेतरा में किसान घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं .