छिंदवाड़ा (Chhindwara ) के धर्म टेकड़ी स्थित इंदिरा गांधी महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज (Indira Gandhi Polytechnic College for Women) के सौ सीटर हॉस्टल की स्थिति बदहाल है. हॉस्टल कई सालों से बंद पड़ा है और अब खंडहर में तब्दील हो गया है.