Chhindwara News: छिंदवाड़ा के परासिया से कांग्रेस विधायक सुनील उइके के शॉपिंग मॉल पर प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.. बताया जा रहा है कि विधायक के श़ॉपिंग मॉल के पिछले हिस्से में 11 बाई 66 फुट का अवैध निर्माण था...जिसको लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई थी.. इसी के बाद नगर पालिका परासिया की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.. उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई का विरोध करते हुए बीजेपी और कलेक्टर के खिलाफ नारेबाज़ी भी की... #breakingnews #chhindwara #madhyapradeshnews #mpnews #ndtv #ndtvmpcg #shoppingmall