Chhindwara Cough Syrup Case: डिप्टी CM ने छिंदवाड़ा के CMHO और Civil Surgeon को पद से हटाया

  • 3:24
  • प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2025

Chhindwara Cough Syrup Case: छिंदवाड़ा दौरे पर गए मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत पर कार्यवाही करते हुए छिंदवाड़ा के सीएमएचओ और सिविल सर्जन डॉक्टर नरेश गोनारे को पद से हटा दिया है. वहीं डॉक्टर सुशील कुमार दुबे को सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है. इससे पहले नागपुर पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा था कि "मध्यप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है. महाराष्ट्र की सीमा से सटे हुए क्षेत्रों के बच्चों का उपचार नागपुर में हो रहा है. #coughsyrup #coughsyrupdeaths #rajendrashukla #breakingnews #madhyapradeshnews #chhindwara

संबंधित वीडियो