छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस पर अपने एक ऐतिहासिक दिन पर गवाह बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे. यह वही भवन है, जिसकी नींव 28 अगस्त 2020 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने रखी थी. लगभग पांच साल की मेहनत और करीब 273 करोड़ की लागत से यह भव्य भवन अब पूरी तरह तैयार हो चुकी है. नवा रायपुर के सेक्टर-19 में 20.78 हेक्टेयर क्षेत्र में बना यह भवन न केवल इको-फ्रेंडली बना है, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का ध्यान रखा गया है. यहां का हर कोना राज्य की पहचान को दर्शाता है.