Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज से जुड़ी सीबीआई की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई यह बड़ी कार्रवाई देश हित में है. इसके लिए उन्होंने सीबीआई को धन्यवाद दिया और कहा कि जो भी देश की संपत्ति या नागरिकों के साथ गड़बड़ी करेगा, भ्रष्टाचार करेगा, उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना ही चाहिए. दरअसल, सीबीआई को लंबे समय से पैसे देकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता लेने की शिकायत मिल रही थी. इसके बाद सीबीआई ने एक जुलाई को छत्तीसगढ़ सहित 6 राज्यों में 40 जगह छापे मारे थे, जिसमें तीन डॉक्टरों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.