Sukma Paddy News : सुकमा में धान संग्रहण केंद्र और जिले के पच्चीस उपार्जन केंद्रों में खुले में रखा धान बेमौसम बारिश में भीग गया है । दो लाख अड़तालीस हज़ार पाँच सौ इकहत्तर क्विंटल धान किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद कर जिला मुख्यालय स्थित संग्रहण केंद्र में रखा गया था । जिसकी कीमत करीब । सत्तावन करोड़ है । शनिवार और रविवार को अंधड़ के साथ हुई तेज बारिश से संग्रहण केंद्र में खुले में रखा धान भीग गया क्योंकि इस संग्रहण केंद्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं है यहाँ कैप कवर के भरोसे करोड़ों का धान रखा गया था जो बारिश की वजह से अंकुरित होने लगा है ।