Sagar Viral News: मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड में एक पुरातन बावड़ी का पानी लोगों के लिए चमत्कारी साबित हो रहा है। इस बावड़ी के पानी से असाध्य रोग ठीक होने का दावा किया जा रहा है। गांव से लेकर शहरों तक के लोग इस बावड़ी के पानी को पीने और नहाने के लिए आ रहे हैं। देखें क्या है पूरा मामला और कैसे लोगों को मिल रहा है इस बावड़ी के पानी से लाभ।