Cough syrup Case: 23 बच्चों की मौत, Chhindwara की गलियाँ अब सन्नाटे में डूबी, कौन देगा जवाब?

  • 21:19
  • प्रकाशित: अक्टूबर 11, 2025

Cough syrup Case Update: छिंदवाड़ा की गलियों में अब सिर्फ सन्नाटा है। वही गलियां, जहां कभी बच्चों की हंसी गूंजती थी। आज वहां रोते हुए माता-पिता की चीखें दीवारों से टकराकर गूंजती हैं। जिन घरों में कभी परियों की कहानियां सुनाई जाती थीं, अब हर रात एक ही सवाल गूंजता है- हमारा बच्चा क्यों? देखें क्या है पूरा मामला और कैसे प्रशासन कर रहा है कार्रवाई। 

संबंधित वीडियो