Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नए लोकायुक्त इंदर सिंह आज लेंगे पद की शपथ

  • 2:33
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2024

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के प्रमुख लोकायुक्त के रूप में इंदर सिंह उबोवेजा (Inder Singh Uboweja) आज शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल रमेन डेका प्रमुख लोकायुक्त को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में दोपहर लगभग 12:15 बजे होगा. बता दें कि बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur HC) के सेवानिवृत्‍त जज इंदर सिंह उबोवेजा ((Inder Singh Uboweja)) को प्रमुख लोकायुक्त पद के लिए नियुक्त किया गया है.

संबंधित वीडियो