Chhattisgarh Naxalite: ग्रामीणों को मारा, बुजदिल नक्सली क्यों तिलमिलाए?

Chhattisgarh Naxal: बीजापुर(Bijapu) के पेद्दाकोरमा(Peddakorama) गांव की घटना के बाद एक बार फिर माओवादियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. शनिवार की रात माओवादियों के स्मॉल एक्शन ग्रुप ने बीजापुर थाना इलाके के पामेड़ में बड़ी वारदात को अंजाम दिया. माओवादियों ने सेंड्राबोर और एमपुर गांव के दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी. दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. इससे पहले पेद्दाकोरमा गांव में माओवादियों ने दबिश देकर तीन ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया था. #bijapur #naxal #chhattisgarhnews #breakingnews #naxalite #naxalism #cgnaxal

संबंधित वीडियो