Naxal News: नक्सलियों के अर्बन मॉड्यूल के खिलाफ NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दे कि NIA ने कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के नॉर्थ रीजनल ब्यूरो को फिर से एक्टिव करने की कोशिशों में जुटे दरभा के एक युवक हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार प्रियांशु के पास से मोबाइल, सिम कार्ड और कई नक्सल दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. #Chhattisgarh #Naxal #Hisar #Bastar #Naxalism #NaxalNews #Naxalism #Latest