छत्तीसगढ़ में नक्सलियों (Naxalities) के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. कई नक्सली मारे जा रहे हैं. वहीं कई सरेंडर कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. इस बीच सरकार की ओर से माओवादियों को शांति वार्ता का भी प्रस्ताव दिया गया है. इसे लेकर एक बार पिर नक्सल संगठन की ओर से प्रतिक्रिया आई है. नक्सलियों ने सरकार के नाम एक पत्र जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वे वार्ता के लिए बेहतर माहौल चाहते हैं लिहाजा एक महीने का युद्ध विराम किया जाए.