CG Panchayat Election: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो रहे हैं. आज तीसरे चरण के चुनाव में उन गांवों में भी पहली बार वोटिंग हुई जो नक्सलियों का गढ़ है. इनमें से एक गांव पूवर्ती भी शामिल है.ये गांव खूंखार नक्सली हिड़मा का है. यहां पहली बार चुनाव हो रहा है.ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. 11 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक यहाां 35 वोटर्स ने वोट डाल दिए थे.