Chhattisgarh Election 2023: NDTV का कैमरा देखते ही फफक कर रो पड़ी ये बुजुर्ग महिला

  • 3:14
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2023
लोरमी (Lormi) के फौव्वारा चौक के पास बुजुर्ग महिला कुंभकार दीयों की दुकान लगा कर ग्राहक के इंतजार में बैठी थीं. चुनावी यात्रा के दौरान एनडीटीवी (NDTV) की टीम जब उनके हालत जानने उनके पास पहुंची तो वे अपनी समस्याएं बताने लगीं. उन्होंने बताया कि 2 साल पहले एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे राजेन्द्र कुंभकार की मौत हो गई. परिवार में कमाने वाला वो एकलौता शख्स था. बेटे की मौत के बाद से हालात खराब हो गए. मुआवजा राशि के लिए वे दर-दर भटक रही हैं. ये सब बताते हुए वे एनडीटीवी के कैमरे के सामने रो पड़ीं.

संबंधित वीडियो